Premanand Maharaj News:प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध करने वालों के खिलाफ लगे पोस्टर, राधा रानी के भक्त नाराज

Share With Friends

प्रेमानंद महाराज द्वारा निकाली जाने वाली पदयात्रा को लेकर पिछले दिनों एनआरआई ग्रीन समिति के लोगों ने प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि पदयात्रा की वजह से उनकी रात की नींद खराब होती है.

Premanand Maharaj News: मथुरा के वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के विरोध का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर हुए विरोध का मामला बढ़ता ही जा रहा है. जहां प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा के रस्ते में परिवर्तन कर लिया है लेकिन इसके बाद भी यह मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है.

प्रेमानंद महाराज का विरोध करने वाले NRI ग्रीन सोसायटी के लोगों के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान पर पोस्टर लगाए गए हैं. दुकान पर लगे पोस्टर में लिखा है कि एनआरआई ग्रीन वालों को समान नहीं मिलेगा. यह दुकान एनआरआई ग्रीन के समीप हैं जिसमें दो दुकानों पर पोस्टर लगे हैं.

वहीं एक दुकान जो की ढाबा संचालित है उसकी  किसी अनजान व्यक्ति ने धमकी दी जिसके बाद उसने पोस्टर हटा लिया. गारमेंट्स दुकान के मालिक मुकुंद ने बताया कि इन्होंने हमारी राधा रानी का विरोध किया है, जिसके चलते हमने उनके विरोध में यह पोस्टर लगाए हैं. इसके बाद भी कोई प्रेमानंद महाराज का विरोध कर रहा है तो कोई एनआरआई ग्रीन के सोसाइटी द्वारा विरोध करने वाले व्यक्तियों का विरोध कर रहा है.

Premanand Maharaj News
Premanand Maharaj News

बता दें कि वृंदावन में प्रेमानंद महाराज द्वारा निकाली जाने वाली पदयात्रा को लेकर पिछले दिनों एनआरआई ग्रीन समिति के लोगों ने प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि रात्रि के समय प्रेमानंद महाराज द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा में साउंड की आवाज और आतिशबाजी की वजह से उनकी रात की नींद खराब होती है. जिसकी वजह से उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पर रोक लगाने की मांग की.

इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा का रास्ता बदल लिया और वह बिना ढोल नगाड़ों और कीर्तन के साथ पदयात्रा करने लगे. लेकिन अब यह मामला एक नया मोड़ लेता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि अब दुकानदारों ने एनआरआई ग्रीन सोसायटी के लोगों के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है और दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों को सामान देने की बात कही है और अपनी दुकानों पर यह पोस्ट चस्पा किए हैं. जिसमें लिखा गया है कि एनआरआई ग्रीन के निवासियों को यहां पर समान नहीं दिया जाएगा. 

वहीं दूसरी तरफ पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा धमकी दी गई इसके बाद उसने अपना प्रतिष्ठान नहीं खोला और अपने प्रतिष्ठान पर लगा पोस्ट भी हटा दिया. अब देखना यह होगा कि यह मामला यहीं शांत होता है या इसमें आगे कुछ और सामने आता है. 

Premanand Maharaj News – Hindi Samachar, Premanand Maharaj News – Hindi Samachar, Premanand Maharaj News – Hindi Samachar, Premanand Maharaj News – Hindi Samachar, Premanand Maharaj News – Hindi Samachar, Premanand Maharaj News – Hindi Samachar, Premanand Maharaj News – Hindi Samachar, Premanand Maharaj News – Hindi Samachar, Premanand Maharaj News – Hindi Samachar,

Leave a Comment